Women Asia Cup 2024: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, 10 विकेट से बांग्लादेश को हराया

Women Asia Cup 2024: महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने लगातार 9वीं फाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश की पारी मजह 80 रन पर सिमट गई थी।
Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से पटखनी दी।
इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा। जीतने वाली टीम का 28 जुलाई को फाइनल में भारतीय शेरनियों से सामना होगा।
स्मृति मंधाना का तूफानी अर्धशतक
भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर 55* रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक सिक्स शामिल रहा। शेफाली वर्मा ने 26* की पारी खेली और दो चौके लगाए। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।
राधा-रेणुका की जबरदस्त गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 80/8 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके अलावा शोर्ना अख्तर 19 रन पर नाबाद पवेलियन लौटी। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाएं। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा के खाते में एक-एक सफलता आई।
भारत की प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋषा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान/बांग्लादेश), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर।