विशाखापटनम में टूटा इंग्लैंड का बैजबॉल का घमंड, भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत मैच बराबरी की

IND vs ENG 2nd Test Win

IND vs ENG 2nd Test Win

विशाखापटनम टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड को जीतने की कोई इच्छा नहीं है। बैजबॉल की वजह से उन्होंने किसी तरह पहला टेस्ट जीत लिया था।

IND vs ENG 2nd Test Win: जैसी संभावना दो दिन से नजर आ रही थी उसी के अनुरूप भारत विशाखापटनम टेस्ट जीतकर सीरीज में एक-एक की बराबरी पर आ गया है। इंग्लैंड को जीत की थोड़ी भी ललक नही है। उसने बैजबॉल के चलते पहला टेस्ट जैसे-तैसे जीत लिया था। उस जीत का मनोवैज्ञानिक लाभ नही उठा पाई। और दूसरा ही टेस्ट गंवाकर सीरीज में बढ़त इतनी जल्दी खो दी। बैजबॉल के चलते वह हारी है। अब खुद दबाव में आ गई है।

भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर सीरीज बराबर कर ली

भारत ने टेस्ट में टॉस जीतकर पहले ही दिन 336 रन बनाकर एवं दूसरे दिन 396 रन तक पहुंच अपनी पकड़ बना ली। जिसे मजबूती तब और मिल गई जब दूसरे ही दिन भारत ने इंग्लैंड को 253 रन पर बांधकर 143 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। बैजबॉल के चक्कर में इंग्लैंड निपट गई। भारत तीसरे दिन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया। वह दूसरी पारी के 255 रन पर सिमट गया। तब बढ़त 143 रन काम आई एवं महत्वपूर्ण साबित हुई। इंग्लैंड को 399 रन की चुनौती मैच की। चौथी पारी में थी। जो आसान नही था। पिच टूटने जा रही थी। बुमराह- अश्विन का गेंदबाजी का तोड़ अंग्रेज नही निकाल पाए। बल्कि बैजबॉल के चक्कर में एक तरह समर्पण करते चले गए। पूरी टीम 292 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने 106 रन से दूसरा टेस्ट जीत लिया। अब वह सीरीज में बराबरी पर आ खड़ा हुआ है।

विशेषज्ञों का कहना है कि वह बिना किसी योजना के खेलते दिखे

विशेषज्ञों का कहना है कि इंग्लैंड के पास बढ़त बढ़ाने का मौका था। लेकिन ऐसा लगता है कि उनमें जीत के प्रति कोई जुनून नहीं है। यही वजह है कि वह बिना किसी खास प्लान के खेलते नजर आए। नए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी शुभमन गिल को नहीं रोक सके। इसलिए उन्हें बुमराह, अश्विन और यादव के सामने हार मिली। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इंग्लैंड1-4से सीरीज़ न हार जाए तो भारत को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुजारा को वापस लाना होगा। जीत का श्रेय अंग्रेजों को भी जाता है। जिसने समर्पण कर दिया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews