Sun. Sep 14th, 2025

अमेरिका में भारतीय छात्र से अपराधियों जैसा सलूक, अब अमेरिकी दूतावास ने जारी किया बयान

अमेरिका में भारतीय छात्र से अपराधियों जैसे सलूक का मामला सामने आया है। छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर लिटाया गया था। अब इस मामले पर अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी किया है।

अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ बदसलूकी के मामले पर लगातार हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, यहां नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने की बात सामने आई है। अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय छात्र को नीचे जमीन पर लिटाकर उसे घुटनों से भी दबाकर रखा। इस मामले पर काफी हंगामा होने के बाद अब भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी अपना बयान जारी किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

अमेरिकी दूतावास ने क्या कहा?

अमेरिका में एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र से बदसलूकी की घटना को लेकर अमेरिकी दूतावास ने कहा- “अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करना जारी रखेगा। हालांकि, अमेरिका की यात्रा करना कोई अधिकार नहीं है। हम अवैध प्रवेश, वीजा के दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

छात्र से अपराधियों जैसा सलूक- प्रत्यक्षदर्शी

दरअसल, भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर वीडियो जारी किया था। इसके बाद इसके बारे में लोगों को जानकारी पता लगी। उन्होंने लिखा- “मैंने एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा। उसे हथकड़ी लगाया गया, उससे अपराधी की तरह व्यवहार किया गया और वह रो रहा था। वह यहां अपने सपनों के पीछे आया था, नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। एक NRI के तौर पर मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था।”

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने क्या कहा?

भारतीय छात्र से अपराधियों जैसे सलूक का मामला सामने आने के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी बयान जारी किया है। दूतावास ने लिखा- “हमें सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कठिनाइयों का सामना कर रहा है। हम इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। दूतावास ने यह भी कहा कि वह भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”

About The Author