भारतीय मसालों में छिपी है सेहत, स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी है बेहद फायदेमंद –

भारतीय मसाले : भारतीय मसाले पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ये स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाते हैं। हमें होने वाली छोटी-मोटी बीमारियों से राहत दिलाता है। एसिडिटी कब्ज और अपच से राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि अगर इनका सही तरीके से सेवन किया जाए तो आपकी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच भारतीय मसालों के बारे में।

भारतीय मसालों की मांग पूरी दुनिया में है।इनके बिना आपकी थाली का स्वाद फीका रह जाता है। आपको बता दें, ये मसाले सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। किचन में आसानी से मिलने वाले ये मसाले भले ही आपको साधारण लगें, लेकिन ये आपके पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं इनके फायदे।

Hing Ke Fayde: सिर्फ खाने में खुशबू और स्वाद ही नहीं जोड़ता हींग, इन 5 तकलीफों से भी दिलाता है राहत - Hing Ke Fayde health benefits of asafoetida apart from its

हींग

अगर आप भी एसिडिटी और खट्टी डकार से परेशान हैं तो इसके लिए हींग का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह हींग अपच, एसिडिटी और पेट संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं में मददगार साबित होती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो इलाज के लिए बहुत कारगर होते हैं।

दालचीनी के लाभ और हानि cinnamon benefits and side effects

दालचीनी

अगर आपको भी अक्सर गैस या अपच की शिकायत रहती है तो दालचीनी को चाय या खाने में डालकर सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। इससे प्राकृतिक रूप से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है

Ajwain Benefits: किचन में रखा ये मसाला तेजी से कंट्रोल करता है ब्लड प्रेशर, जानें अन्य फायदे - Ajwain Benefits This spice kept in the kitchen controls blood pressure quickly know other

अजवाइन
पेट से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं के लिए भी अजवाइन का सेवन फायदेमंद होता है। यह गैस और एसिडिटी को ठीक करने में बहुत कारगर माना जाता है। इसमें मौजूद थाइमोल ऑयल गैस्ट्रिक जूस छोड़ता है जिससे एसिडिटी में राहत मिलती है। इससे जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है। अगर आप इसे सरसों के तेल में गर्म करके इस्तेमाल करते हैं तो यह दर्द निवारक के रूप में काम करता है।

जीरा बिना अधूरा है भारतीय खाने का 'तड़का', औषधीय गुणों से भरपूर है ये मसाला - cumin benefits history and interesting facts of it in hindi rada – News18 हिंदी

जीरा
जीरे के बिना किसी भी छौंक का स्वाद फीका रहता है। भारतीय भोजन में यह अधिकतर व्यंजनों में शामिल होता है। आप इसे गैस पर सूखा भूनकर गर्म पानी के साथ भी खा सकते हैं। वहीं, सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से पाचन क्रिया बेहतर होती है।

अदरक के गुण जानकर रह जाएंगे हैरान

अदरक
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए अदरक का सेवन बहुत जरूरी माना जाता है। यह पेट फूलने या ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी बहुत उपयोगी है। सर्दी-खांसी के लिए भी यह रामबाण की तरह काम करता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews