Indian Railways News: रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में 21 से 30 अगस्त तक 24 ट्रेनें रद्द

Indian Railways के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्थित बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन को जोड़ा जा रहा है। साथ ही विद्युतीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। ऐसे में आगामी 21 अगस्त से रेलवे की ओर से इस रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को रद्द किया किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं।
रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन को जोड़ने और विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 24 ट्रेनों को रद (24 trains cancelled) किया गया है, जबकि 5 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और 3 ट्रेनों को बीच मार्ग में समाप्त किया जाएगा।
बता दें कि यह कार्य 21 से 30 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। यह कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
रद होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां (Cancelled trains list)
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) 23 से 26 अगस्त तक
- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) 24 से 27 अगस्त तक
- सांतरागाछी-पुणे (20822) – 23 अगस्त
- पुणे-सांतरागाछी (20821) – 25 अगस्त
- हावड़ा-मुंबई (12870) – 22 अगस्त
- मुंबई-हावड़ा (12869) – 24 अगस्त
- हटिया-पुणे (22846) – 25 अगस्त
- पुणे-हटिया (22845) – 27 अगस्त
- पुरी-जोधपुर (20813) – 27 अगस्त
- जोधपुर–पुरी (20814) – 30 अगस्त
- उदयपुर-शालीमार (20971) – 23 अगस्त
- शालीमार-उदयपुर (20972) – 24 अगस्त
- गया-कुर्ला (22358) – 27 अगस्त
- कुर्ला-गया (22357) – 29 अगस्त
- पोरबंदर-शालीमार (12905) – 27 अगस्त
- शालीमार-पोरबंदर (12906) – 29 अगस्त
- वास्को-जसीडीह (17321) – 22 अगस्त
- जसीडीह-वास्को (17322) – 25 अगस्त
- हैदराबाद-रक्सौल (17005) – 21 अगस्त
- रक्सौल-हैदराबाद (17006) – 24 अगस्त
- कुर्ला–शालीमार (12101) – 23, 25, 26
- शालीमार–कुर्ला (12102) – 25, 27, 28 अगस्त
रद होने वाली पैसेंजर गाड़ियां
- रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68737/68735) – 24 से 27 अगस्त
- बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68738/68736) – 23 से 27 अगस्त
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- हावड़ा-पुणे दुरंतो (12222) – 23 अगस्त कोझारसुगुड़ा–टिटलागढ़–रायपुर होकर चलेगी
- पुणे-हावड़ा दुरंतो (12221) – 25 अगस्त को रायपुर–टिटलागढ़–झारसुगुड़ा होकर चलेगी
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर (68861/68862) – 24 से 27 अगस्त को बिलासपुर के आगे रद
- निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (12410) – 23, 25, 26 अगस्त को बिलासपुर में समाप्त
- रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12409) – 25, 27, 28 अगस्त को बिलासपुर से रवाना
रेलवे की ओर से चौथी रेल लाइन जोड़ने और विद्युतीकरण के कार्य के चलते यात्रियों को असुविधा होगी। ऐसे में यात्रियों अचानक परेशानी से बचाने के लिए रेलवे की ओर से पहले ही रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिससे इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा तकलीफों का सामना न करना पड़े।