Sat. Jul 12th, 2025

Indian Railway का बड़ा ऐलान, अगले 5 वर्षों में शुरू होंगी 1,000 नई ट्रेनें

Indian Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे 2025 से 2030 के बीच 1,000 नई ट्रेनें शुरू करेगा। साथ ही बुलेट ट्रेन 2027 तक कमर्शियल ऑपरेशन में आएगी। जानें रेलवे नेटवर्क, निवेश और सुरक्षा से जुड़ी बड़ी बातें।

Indian Railway: रेलवे से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार आने वाले 5 वर्षों में 1,000 नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए व्यापक योजना पर काम कर रही है, जिससे यात्रा अनुभव बेहतर हो और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट कम हो सके।

बुलेट ट्रेन 2027 तक होगी शुरू
रेल मंत्री ने बताया कि भारत की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना जापान के सहयोग से तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हाई-स्पीड ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप 2026 तक परीक्षण ट्रैक पर दौड़ेगा, और इसका व्यावसायिक संचालन 2027 तक शुरू होने की संभावना है। यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे के लिए तकनीकी उन्नति का प्रतीक होगा।

रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक विस्तार
अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने 35,000 किलोमीटर नए रेल ट्रैक जोड़े हैं, जो कि जर्मनी के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल में ही 5,300 किमी रेल लाइन बिछाई गई है। इसके अलावा, हर साल 30,000 मालगाड़ी डिब्बे और 1,500 इंजन तैयार किए जा रहे हैं — जो उत्तर अमेरिका और यूरोप की संयुक्त उत्पादन क्षमता से अधिक है।

निवेश में जबरदस्त उछाल
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे में निवेश में दस गुना बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां रेलवे को ₹25,000 करोड़ का बजट मिलता था, अब यह बढ़कर ₹2.52 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा, PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत अतिरिक्त ₹20,000 करोड़ का निवेश भी जुटाया गया है, जिससे बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है।

यात्री सुरक्षा बनी सर्वोच्च प्राथमिकता
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे ने पिछले एक दशक में यात्री सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार किया है। जहां पहले हर साल औसतन 170 ट्रेन डिरेलमेंट के मामले सामने आते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 30 से भी कम हो गई है। उन्होंने इस सुधार का श्रेय रोज़ाना की सुरक्षा समीक्षा, ट्रैक व सिग्नलिंग सिस्टम के उन्नयन और तकनीकी सुधारों को दिया।

एक्सपोर्ट में भी दिखेगा भारतीय रेलवे का जलवा
सरकार का लक्ष्य है कि भारतीय रेलवे न केवल घरेलू यातायात के लिए बल्कि ग्लोबल रेल एक्सपोर्ट हब के रूप में भी उभरे। इसके साथ ही, देश के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में लागत को कम करना और हर कोने को जोड़ने वाला नेटवर्क तैयार करना रेलवे की रणनीति का हिस्सा है।

About The Author