Wed. Jul 2nd, 2025

भारतीय रेलवे: छत्तीसगढ़ में 4 ट्रेनों का किया रूट डाइवर्ट, साथ ही 12 गाड़िया हुई रद्द

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे द्वारा 4 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव इसके आलावा रेलवे ने कई गाड़ियों को किया रद्द। इसके वजह से यात्रियों को हो सकती है तकलीफें। भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रवाना होने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल को 10 अगस्त से 12 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। इसी तरह रायगढ़ से रवाना होने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को भी 10अगस्त से 22 अगस्त तक रद्द कर दिया है। रेलवे द्वारा बिलासपुर से रवाना होने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द को भी 9 अगस्त से 22 अगस्त तक रद्द किया है।

रेलवे ने साथ ही अन्य ट्रेनों को किया रद्द

10 अगस्त से 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
09 अगस्त से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 अगस्त से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09 अगस्त से 21 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09 अगस्त से 21 अगस्त तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14 अगस्त को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 अगस्त से 22 अगस्त तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
14 अगस्त एवं 16 अगस्त को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापूर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

छत्तीसगढ़ में पुणे से आने वाली 12222 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अगस्त को रूट में हुए बदलाव के कारण लोनावला- पनवेल-वसई रोड-उधना-जलगांव होकर रवाना होने वाली है। इसी तरह पुणे से आने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस भी 14 अगस्त को रूट में होने वाले बदलाव के कारण लोनावला-पनवेल- वसई रोड-उधना-ईगतपुरी होकर रवाना होगी। पुरी से चलने वाली 18425 पूरी–दुर्ग एक्सप्रेस को भी बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर रवाना किया जाएगा। इस गाड़ी को नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। साथ ही 14 अगस्त को पूरी से चलने वाली 18478 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित रूट कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन से होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी को कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

About The Author