Wed. Jul 2nd, 2025

Indian Railways: रायपुर से संबलपुर जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर, 276 किमी तक बनेगी नई रेललाइन

indian railway

Indian Railways: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर से संबलपुर के लिए 276 किमी तक एक नई रेललाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम शुरू होने वाला है।

Indian Railways: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर से संबलपुर के लिए 276 किमी तक एक नई रेललाइन बिछाई जाएगी। Indian Railways इसके लिए सर्वे का काम शुरू होने वाला है। पूर्वी तट रेलवे ने नई लाइन के लिए सर्वे का काम एक कंपनी को सौंप दिया है। कंपनी को अंतिम सर्वे के लिए रेलवे ने आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं कंपनी के अधिकारी जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं।

यह आदेश पूर्वी तट रेलवे के चीफ इंजीनियर राधा मोहन सिंह ने जारी किया है। इसमें स्पष्ट है कि इस नई रेललाइन का निर्माण रायपुर, आरंग, पिथौरा, बसना, सरायपाली, बरगढ़ से होते हुए संबलपुर तक होगा। इस नई रेल लाइन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेल मंत्री ने की नई रेल लाइन की घोषणा
बता दें कि रेल संघर्ष समिति के द्वारा लगातार तुमगांव, सरायपाली होते हुए ओडिशा तक नई रेल लाइन की मांग की जा रही थी, इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया गया था। हाल ही में सांसद चुन्नी लाल साहू ने समिति के प्रतिनिधि मंडल की रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करवाकर समस्या और उनकी मांग को सामने रखा था। इस पर रेल मंत्री ने नई रेल लाइन की घोषणा की है।

बता दें कि चीफ इंजीनियर ने जारी आदेश में रायपुर संबलपुर के बीच प्रस्तावित नई लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण कार्य के संबंध में रायपुर-संबलपुर के संरेखण को अंतिम रूप देना। कार्य के लिए अंतिम रूप देने के लिए एमएस एसएम कन्सलटेंस प्राइवेट लिमिटेड खुर्दा रोड ओडिशा के एक कंपनी को दिया गया है।

इस मार्ग पर केवल बस की सुविधा
रायपुर से यदि तुमगांव, पिथौरा और सरायपाली की यात्रा करना है तो अभी केवल बस की सुविधा है। बस से यात्रा करने वालों को आर्थिक नुकसान होता है। यदि ट्रेन की सुविधा मिल जाये तो कम रुपये लगेंगे। साथ ही बिलासपुर रूट में भी दबाव कम रहेगा।

नई लाइन बिछाने के लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। सर्वे का काम कंपनी को दे दिया है। काफी लंबे समय से सरायपाली रूट में रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही थी, जो पूरी हो गई है।

About The Author