Indian Railway: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, पुरी रथ यात्रा के लिए चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: पूरी-जगदलपुर ट्रेन (08446) 28 जून व और 6 जुलाई को पुरी से रात के 12.45 बजे निकल कर अगले दिन शाम 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।
Indian Railway: दिव्यांगजन के लिए होंगे 2 कोच
रेलवे के इस इस फैसले से बस्तर के लोगों में काफी उत्साह है। वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि रेलवे के मुताबिक जगदलपुर-पुरी ट्रेन स्पेशल (08445) 26 जून और 4 जुलाई को जगदलपुर से सुबह 9 बजे रवाना होगी और देर रात 1.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
इन जगहों पर रूकेगी यह ट्रेन
Indian Railway: आमागुड़ा, कोटपार रोड, जैपोर, छत्रिपुट, कोरापुट, दामनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकिरी, सिंगापुर रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपरूपल्ली, श्रीकाकुलम रोड, नौपाड़ा, पलासा, मंदासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, खलीकोट, बालूगांव, निराकारपुर, कैपादार रोड, अरुगुल, जगदलपुर और पुरी स्टेशनों के बीच हरिपुरग्राम, मोटारी, कनास रोड, डेलांग, जेनापुर रोड, बीरपुरोत्तमपुर, सखीगोफाल, जानकीदेईपुर, मालतीपतपुर।