Indian Railway: यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की 9 पैसेंजर ट्रेनें

Indian Railway: रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दोनों स्टेशनों के बीच 19 जुलाई को शाम 4 बजे से नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा जो 20 जुलाई की सुबह 7 बजे तक चलेगा।
Indian Railway: सरोना और उरकुरा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग काम होने के कारण 19 और 20 जुलाई को 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही दो ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त की जाएंगी और एक को री-शेड्यूल किया जाएगा। रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दोनों स्टेशनों के बीच 19 जुलाई को शाम 4 बजे से नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा जो 20 जुलाई की सुबह 7 बजे तक चलेगा।
झारसुगुड़ा नहीं जाएगी पैसेंजर
68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर को 19 जुलाई को बिलासपुर तक ही चलाया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
डोंगरगढ़ पैसेंजर री-शेड्यूल
68730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर को 20 जुलाई को डेढ़ घंटे री-शेड्यूल किया जाएगा।
गाड़ी नंबर इस दिन रहेगी रद्द
68707/68708 रायपुर-दुर्ग पैसेंजर 19
68717/68718 रायपुर-दुर्ग पैसेंजर 19
68719 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर 19
68725 रायपुर-दुर्ग पैसेंजर 19
68727 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर 19
68701/68702 रायपुर-दुर्ग पैसेंजर 20