CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ट्रेन कैंसिल का सिलसिला जारी, अब अमृतसर समेत कई एक्सप्रेस रद्द
CG Train Cancelled : गोंदिया से कोल्हापुर के बीच एक्सप्रेस बीच में 10 दिनों तक समाप्त होगी। फिर यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।
CG Train Cancelled : रायपुर. नए साल के शुरुआती दिनों में जहां दक्षिण भारत को जोड़ने वाली कई ट्रेनें ब्लॉक के कारण कैंसिल होने जा रही हैं। वहीं मध्य रेलवे में दोहरीकरण रेल लाइन का काम सांगली-मिरज सेक्शन के बीच 25 दिसम्बर से 6 जनवरी तक चलेगा। (train alert) इस वजह से गोंदिया से कोल्हापुर के बीच एक्सप्रेस बीच में 10 दिनों तक समाप्त होगी। फिर यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।
रेलवे के अनुसार मध्य रेलवे में दूसरी रेल लाइन का काम शुरू हो गया है। इसलिए गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया- कोल्हापुर एक्सप्रेस पुणे तक ही चलेगी। (cg train alert) इसी तरह 26 दिसम्बर से 6 जनवरी तक कोल्हापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन कोल्हापुर के स्थान पर पुणे से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।
इससे आगे दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लाक घोषित होने से 30 दिसंबर से ही बारी-बारी से कैंसिलेशन शुरू होने जा रहा है। (train cancelled) इस ब्लॉक से कोरबा, बिलासपुर से चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनें जो कि दक्षिण भारत के बीच चलती हैं, वह प्रभावित होंगी। जिसमें केरल, वेंगलुरु, हैदराबाद, सिकंदराबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।
अमृतसर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा
अगले तीन-चार दिनों तक अंदर शिर्डी साईं, पुरीधाम और तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम के दरबार में पहुंचने वालों की होड़ रहेगी। (chhattisgarh train alert) इसे देखते हुए रेलवे प्रशसान ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराने लगा है। विशाखापट्टनम से अमृतसर के बीच चलने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच 29 दिसंबर से लगकर चलेगा। (cg train cancelled) इस ट्रेन से बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग अमृतसर गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने जाते हैं।