Mon. Jul 21st, 2025

Indian Railway: ट्रेन के चपेट में आने से CRPF जवान की मौत

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिधामा इलाके में चलती ट्रेन की चपेट में आने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को चिधामा इलाके के पास ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे जवान घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान को बचाया नहीं जा सका। मृतक की पहचान सी-96 बटालियन के रविंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

About The Author