Indian Head Coach: भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव, गौतम गंभीर ने इन दिग्गजों से साधा संपर्क

Indian Head Coach:

Indian Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी थी।

Indian Head Coach रायपुर। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी थी। क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म होने वाला था। अब पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी जगह पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नया हेड कोच नियुक्त किया है।

इन दिग्गजों को बैटिंग और बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गभीर

राहुल द्रविड़ के साथ ही तीनों सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। रेवस्पोर्ट्ज ग्लोबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक टी दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर बने रह सकते हैं। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया का बैटिंग कोच और विनय कुमार को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की है।

अभिषेक नायर कौन हैं?

अभिषेक नायर एक पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा, उन्होंने 60 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया था और अब उन्हें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

विनय को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गंभीर

विनय कुमार भी एक पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए 41 अंतरराष्ट्रीय और 105 आईपीएल मैच खेले हैं। विनय कुमार यूएई क्रिकेट लीग के आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स के बॉलिंग कोच हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट भी हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami