अमेरिका की कार्रवाई के बाद भारत सरकार की एडवाइजरी, गैर जरूरी यात्राओं से बचें
वेनेजुएला पर अमेरिका ने हमला किया है। वहां के राष्ट्रपति राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिकी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद से वेनेजुएला के हालात बिगड़ गए हैं।
वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वेनेजुएला की सभी गैर जरूरी यात्राओं से बचें।
भारतीय दूतावास से करें संपर्क
इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया कि सभी भारतीय जो किसी भी कारण से वेनेजुएला में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें। अपनी गतिविधियों को सीमित रखें और राजधानी काराकस में भारतीय दूतावास से संपर्क करें।
ईमेल आईडी और फोन नंबर भी जारी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईमेल आईडी और इमरजेंसी फोन नंबर भी जारी किए हैं। ईमेल आईडी cons.caracas@mea.gov.in और इमरजेंसी फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी) जारी किया है। इन दोनों के माध्यम से लोग कराकस के भारतीय दूतावास में संपर्क कर सकते हैं।
शुक्रवार रात हुआ सैन्य ऑपरेशन
अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शुक्रवार रात सैन्य ऑपरेशन किया है। यूएस आर्मी ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अपने कब्जे में लिया और अपने साथ ले गई। इस पूरी कार्रवाई को ट्रंप लाइव देखा है।
दोनों को करना होगा अमेरिकी न्याय का सामना
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि न्यूयॉर्क में आने के बाद वेनेजुएला के अपदस्थ नेता निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा। बोंडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘दंपति को जल्द ही अमेरिकी धरती पर अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी न्याय का सामना करना पड़ेगा।’
जानिए किन मामलों में दोनों हैं आरोपी
बता दें कि मादुरो को 2020 में न्यूयॉर्क में ‘नार्को-आतंकवाद’ के षड्यंत्र के आरोपों में अभ्यारोपित किया गया था, लेकिन इससे पहले यह ज्ञात नहीं था कि उनकी पत्नी को भी अभ्यारोपित किया गया है।

