Ind vs Aus T-20 match 2023 : रायपुर मैच भारत की कूटनीतिक जीत पहले औपचारिक विजय के साथ सीरीज भी कब्जाया

Ind vs Aus T-20 match 2023 :
Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत 20 रन से मैच जीत सीरीज अपने नाम किया
Ind vs Aus T-20 match 2023 : महज 174 रन बना पाई भारतीय टीम उस पर Ind vs Aus T-20 match 2023 ऑस्ट्रेलिया जवाब में फक्त 154 रन बटोर पाई। पिच को भारत ने पढ़-समझा फिर गुना। इसलिए पहले बल्लेबाजी की। फिर गेंदबाजी। गेंदबाजों की कसी हुई गेंदों एवं क्षेत्ररक्षकों के चौकन्ना पन का नतीजा रहा भारत 20 रन से मैच साथ में सीरीज जीत गया। दरअसल भारत ने मैच जीतने की आधारशिला तब तय कर ली थी। जब उसने 30 नवंबर को अभ्यास के दौरान दूसरा स्लाट चुना था। जबकि आस्ट्रेलिया से गलती हुई जो पहला स्लाट पर प्रैक्टिस की। नतीजा सामने है। भारत को दिन-रात दोनों वक्त बल्लेबाजी, गेंदबाजी के लिए पिच समझने का तो ऑस्ट्रेलिया को महज दिन की स्थिति का अनुमान था। यह कूटनीतिक विजय भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पहले ही पा ली थी। बाद में औपचारिकताएं निभाई गई।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर विशेषज्ञों एवं पिच को पढ़-समझ पहले बल्लेबाजी चुनी। उसका शीर्ष क्रम लड़ खडाया जब महल 63 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए थे। यशस्वी 37, गायकवाड 32, अय्यर 08 तो चौथा विकेट कप्तान सूर्य के तौर पर 111 रन में गिर गया था। जिस पर टीम कोच लक्ष्मण की सलाह पर रिंकू, जितेश शर्मा ने पिच पर टिक कर खेलना शुरू किया। नतीजा दोनों ने 56 रन की पार्टनरशिप की स्कोर 167 पर जितेश का विकेट गिरा। जिन्होंने 35 रन बनाए तो वही फिर एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होने लगे। अक्षर शून्य, दीपक शून्य, रिंकू 46 सबसे अधिक रन बनाकर आउट हुए। विश्नोई 04 रन पर चले गए। इस तरह 9 विकेट पर 20 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम। बहरहाल विशेषज्ञों के अनुसार इतना स्कोर संघर्ष करने पर्याप्त था इस गेंदबाजों के अनुकूल पिच का।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में इवारशस ने 40 रन देकर 3 वेहरनडोर्फ ने 2,तनवीर 2, हार्डी ने 1 विकेट लिया। भारत की ओर से महज 14 चौके एवं 7 छक्के लगे। रिकू चाहते तो अर्धशतक पूरा कर सकते थे। पर जल्दबाजी में नहीं थे। लिहाजा बगैर 50 आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया को महज 175 रन का लक्ष्य मिला था। उसके शतकीय बल्लेबाजी स्वदेश लौट चुके हैं। परंतु अच्छी शुरुआत के बावजूद 52 रन पर तीन विकेट गंवाकर वह दबाव में आ गई। फिर पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी स्पिनरों को पिच साथ दे रही थी। अक्षर, चाहर, रवि, आवेश ने इसका अच्छा इस्तेमाल कर कसी हुई गेंदबाजी की। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया टीम 10 ओवर बाद ही लड़खड़ा गई थी। और उसके मैच हारने के संकेत प्रत्येक गेंद के बाद दिखाई देने लगे। जो 15-16 ओवर बाद तो बढ़ते चले गए। आखिर तक इसके बल्लेबाजी स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए। ट्रेविस 31, फिलिप 08,मेकडरफोर्ट 10 हार्डी 08 टिस 19, शार्ट 22, मैथ्यू 36,इवारशस 01 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर ने 16 रन देकर 3 विकेट ले प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता। तो वही यादव ने2, आवेश ने 01, बिश्नोई ने 01विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 20 ओवर में फकत 154 रन बना पाई। और मैच एवं सीरीज गंवा बैठी। अगला यानी पांचवा मैच कल रविवार को बेंगलुरु में में शाम 7 बजे से होगा। दोनों टीमें आज शनिवार को सुबह रायपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।
(लेखक डॉ. विजय )