IND Vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट में हुई भारत की जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

IND Vs ENG 2nd Test LIVE: चौथे दिन टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई।

IND Vs ENG: विशाखापत्तनम। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 106 रन से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को मैच ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरी पारी: भारत 255 रन, इंग्लैंड 292 रन
चौथे दिन इंग्लैंड का दूसरा विकेट रेहान अहमद के रूप में गिरा, जिन्होंने 23 रन बनाए। अक्षर पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद अश्वीन ने ओली पोप को 23 रन के निजी स्कोर पर चला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। जो रूट भी खास नहीं कर पाए और मात्र 16 रन बनाकर अश्वीन की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट हो गए।

इंग्लैंड की पारी का पांचवां विकेट जैक क्रॉली का रहा, जिन्होंने 73 रन बनाए। कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। छठा विकेट जॉनी बेयरस्टो का गिरा, जिन्होंने 26 रन बनाए। बेन स्ट्रॉक्स 11 रन बनाकर रन आउट हुए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर थी। वहीं इंग्लैंड को अभी भी 332 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। चौथे दिन स्पिनरों पर दारोमदार रहा। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami