World Cup 2023: अहमदाबाद में किसका चलेगा जादू, आज चौथी बार फाइनल खेलेगा भारत

World Cup 2023: अहमदाबाद में किसका चलेगा जादू, आज चौथी बार फाइनल खेलेगा भारत
World Cup 2023: 2019 के सेमीफाइनल के हार का हिसाब बराबर किया। अब बारी है 2003 के फाइनल में मिली शिकस्त का बदला लेने की। 20 साल बाद एक बार फिर खिताबी जंग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। इस बार कहानी 2003 से अलग है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में गजब का खेल रही है। जो भी उनके सामना आ रहा है। उसे रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद वापसी की है। अब जीत के रथ पर सवार दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के सामने चैंपियन का ताज अपने सर सजाने के लिए पूरी जान लगाने को तैयार हैं।
अनुपम खेर बोले, 100 फीसदी हम ही जीतेगें
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है… आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी… हम 100 फीसदी जीतेंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर जुटे क्रिकेट प्रशंसक
आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए। प्रशंसकों के बीच उत्साह देखने लायक है।
आज चौथी बार फाइनल खेलेगा भारत
भारतीय टीम ने अभी तक 4 बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। इसमें भारत ने दो बार विश्व चैंपियन बना है और एक बार फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम साल 1983 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देकर पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद 2003 में भारत दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा, लेकिन सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी। इसके बाद साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया और श्रीलंका को शिकस्त देकर 28 साल बाद विश्व चैंपियन बना था।