Tue. Jul 22nd, 2025

भारत वेस्टइंडीज का चौथा टवेंटी-20 मैच आज महत्वपूर्ण बना

भारत वेस्टइंडीज का चौथा टवेंटी-20 मैच आज फ्लोरिडा में

वेस्टइंडीज। भारत-वेस्टइंडीज के मध्य चौथा टवेंटी-20 मैच शनिवार को आज फ्लोरिडा अमरिका में खेला जाएगा। यह अमरिका स्थित एकमात्र क्रिकेट ग्राउंड है। मैच अहम है।वजह भारत 1-2 से पिछड़ा हुआ हैं। जिसे जीतकर 2-2 करना चाहेगा। अन्यथा मुश्किल में पड़ जाएगा।

गौरतलब है कि भारत के नए प्रतिभाशाली बल्लेबाज द्वय शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल अभी तक सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। जिसकी कि दोनों से हमेशा उम्मीद समर्थक रखते हैं। दोनों ने आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया था।

पर सूर्यकुमार एवं तिलक वर्मा फार्म में बने हुए हैं। इसलिए भारतीय उम्मीद कायम है। हार्दिक शायद इस मैच में बड़ा प्रदर्शन करें। गेंदबाजी में हार्दिक संग कुलदीप ने ठीक गेंदबाजी की है परंतु आर्शदीप, मुकेश अभी हाथ नहीं घुमा पाए हैं।

उधर वेस्ट इंडीज इस मैच को जीत कर 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी जीत लेने का प्रयास करेगा। नहीं तो हार की स्थिति में उसके लिए पांचवा मैच तनावपूर्ण होगा। अगर बारिश होती है तो मैच रद्द होगा। फिर पांचवा मैच दोनों के लिए अहम होगा। वजह भारत बराबरी एवं वेस्टइंडीज जीत या पुनः बारिश चाहेगा। वेस्टइंडीज के पूरन, पॉवेल, हिट अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। पॉवेल गेंदबाजी में भी अच्छा हाथ दिखा रहें हैं।

About The Author