भारत ने गंवाया पहला टवेंटी -20 मैच

वेस्टइंडीज। भारत वेस्टइंडीज के मध्य त्रिनिदाद में खेले गए पहले टवेंटी-20 मैच में, भारत को 4 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेलती भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट झटक महज 149 रन पर रोक लिया था। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मात्र 32 गेंदों पर 48 रन की अच्छी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 30 रन चौके, छक्के से बनाए। निकोलस पूरन ने 34 गेंद पर 41 रन की बेहतर उपयोगी पारी खेल टीम को सहारा दिया। किंग ने 28 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप, युजवेंद्र ने 2-2 एवं पण्ड्या, यादव ने 1-1विकेट लिया। पर्दापण कर रहे मुकेश कुमार को कोई विकेट नहीं मिल पाया। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने जल्द ही गिल व ईशान का विकेट गंवा दिया। जो 6 रन बना पाए। गिल ने 3 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 21 रन बटोरे। तिलक वर्मा ने पदार्पण करते हुए 22 गेंदों में 39 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 3 छक्के, 2 चौके उन्होंने जड़े। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद पर 19 रन बनाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी। इस तरह 4 रन से मैच गंवा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर, मैकाय, शेफर्ड ने 2-2,अकील ने 1 विकेट विकेट लिया।
बहरहाल शुभमन गिल एवं ईशान किशन के नहीं चल पाने का खामियाजा भारत को उठाना पड़ा। अगर कोई एक भी थोड़ा चल जाता तो भारत मैच जीत सकता था। खैर ! मेजबान टीम ने जीत के स्वाद के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अगला मैच भारत को जीतना होगा। अन्यथा टीम मनोवैज्ञानिक दबाव में आ जाएगी।