बारिश की खलल को भारत ने भुनाया- पाक ने मैच गंवाया

शेष खेल दूसरे दिन होना टर्निंग पाइंट था
कोलंबो। कोलंबो में एशिया कप के सुपर-4 अंतर्गत भारत-पाक के मध्य खेले गए वन डे मैच में बारिश ने कमाल दिखाया। 2 दिन चले मैच में बारिश ने एक ओर जहां भारतीय खिलाड़ियों को आराम एवं प्लान (रणनीति) बनाने का अतिरिक्त समय दिया वही पाक खिलाड़ियों को थकाया एवं भ्रमित किया। जिसके चलते पाक नई रणनीति नहीं बना पाया। नतीजा भारत के पक्ष में रहा- पाक को करारी शर्मनाक हार देखनी पड़ी।
रविवार को खेले गए इस वन डे में बारिश ने तरीके से खलल डाली। भारत 147 पर 2 विकेट खो चुका था। 24 ओवर हो गए थे। पूर्व कार्यक्रमानुसार शेष मैच दूसरे दिन पूरा करना था। अन्यथा अंक बांटते। बहरहाल सोमवार को भी बारिश ने बाधा डाली पर जल्द हट गई। भारत चूंकि अच्छी शुरुआत कर चुका था। वही उसके रणनीतिकारों ने भांप लिया कि मैदान कुछ गीला रहेगा पर पिच तेज गेंदबाजों का साथ नहीं देगी। इसका जमकर फायदा विराट कोहली, के.एल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों ने उठाया। जिन्होंने पाक गेंदबाजी की बागडोर सम्हाले तेज गेंदबाजी की धुनाई कर डाली।पाक के पास कुलदीप जैसा स्पिनर नहीं था। यदि मैच पहले ही दिन पूरा खेला जाता तो नतीजा भले भारत के पक्ष में आता पर इस कदर पाक गेंदबाज मार न खाते।
दूसरा मैच दूसरे दिन पर चले जाने से कोहली-राहुल जैसे दक्ष बल्लेबाजों को अच्छी रणनीति बनाने का मौका पर्याप्त मिला। इस बीच रोहित-शुभमन ने भी अपनी अच्छी पारी (अर्धशतकों ) के साथ पाक गेंदबाजों को पढ़ लिया था। कोच राहुल द्रविड़ खुद उम्दा महान बल्लेबाज रहें हैं उनकी सलाह काम आई नतीजन विराट-राहुल ने नाबाद 213 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए करते हुए शतक जड़ क्रमशः 122 व 111 नाबाद।
पाक को 357 रन लक्ष्य 50 ओवर में मिला। परन्तु बारिश से प्रभावित पिच पर वे टिक नहीं पाए। तेज गेंदबाजों को भले ही झेल लिया परंतु चाइनामैन कुलदीप की गेंदों के आगे नतमस्तक हो गए। बारिश ने कुलदीप की गेंदों में धार- घुमाव दोनों पैदा किया- पाक बल्लेबाजों को नचा दिया- जिससे वे महज 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गए। भारत से इस तरह 228 रनों से पहली बार पाक को करारी शिकस्त-झेलनी पड़ी। शेष मैच दूसरे दिन होना टर्निंग पॉइंट था। जो बेशक उसके लिए शर्मनाक रही। ये वो पाक टीम है जो ढाई माह से श्रीलंका में बैठी-खेल रही है। जिसके कप्तान बाबर खान ने कहा था कि जी हां हमारे तेज गेंदबाज इस वक्त विश्व स्तरीय प्रदर्शन कर कहर ढा रहे हैं- दरअसल बाबर- शुभमन गिल के कथन पाक गेंदबाजों तेज विश्व स्तरीय हैं जिसने विरुद्ध खेलना आसान नहीं है। पर स्वीकृति (मंजूरी) दे रहे थे।
(लेखक डॉ. विजय )