Wed. Jul 2nd, 2025

Indian Railway : रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें

indian railway

Indian Railway : रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक से रेल यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। ट्रेन कैंसिलेशन से जहां रजिर्वेशन काउंटरों पर सबसे अधिक टिकट रिफंड के लिए लोगों को भाग-दौड़ करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Indian Railway : रायपुर. रेलवे के ब्लॉक पर ब्लॉक से रेल यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। Indian Railway ट्रेन कैंसिलेशन से जहां रजिर्वेशन काउंटरों पर सबसे अधिक टिकट रिफंड के लिए लोगों को भाग-दौड़ करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं हर दिन लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति अगले 5 अक्टूबर तक बनी हुई है। अब 29 सितंबर से सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कैंसिल होने जा रही हैं।

रेलवे में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है, जब सभी प्रमुख रेल लाइनों पर काम चल रहा है। नई दिल्ली जाने और और आने वाली दर्जनभर ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं। क्योंकि झांसी स्टेशन में काम चल रहा है। रेल अफसरों के अनुसार अभी 30 सितंबर तक नईदिल्ली की ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में समय लगेगा।

इसी तरह न्यू कटनी स्टेशन में ब्लॉक से तो रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर से चलने वाली 24 ट्रेनें रद्द हुई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि रेल यात्री कैसे सफर करें। इन ट्रेनों के यात्रियों का टिकट रद्द हो जाने के बाद अब कंफर्म टिकट और ट्रेन चलने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर और नागपुर की 20 से ज्यादा ट्रेनें इसी महीना कैंसिल हुईं।

About The Author