Thu. Jul 3rd, 2025

ICC Ranking : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत ने हासिल की बादशाहत, ICC टेस्ट रैंकिंग बना नंबर 1

ICC Ranking :

ICC Ranking :

ICC Ranking : हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद भारत ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

ICC Ranking : भारत मैं इंग्लैंड के विरुध्द टेस्ट सीरीज में हालिया मिली शानदार जीत उपरांत आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। टीम इसके पूर्व वनडे एवं T20 में भी नंबर 01 पर कायम है। यह दूसरा अवसर हैं, जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर 01 पर कब्जा करते हुए सिरमौर बनी है।

तीनों फॉर्मेट में भारत नंबर 1

इंग्लैंड की टीम को घरेलू सीरीज में 4-1 से मात देकर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम 122 अंकों के साथ नंबर 1 पायदान पर जा पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 117 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर जा पहुंची है। इंग्लैंड 111 अंक लिए तीसरे पायदान पर है। भारतीय टीम वन डे में भी 121 अंक के साथ पहले स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों साथ दूसरे क्रम पर है। दक्षिण अफ्रीका 110 अंक ले तीसरे स्थान पर है। T-20 की बात करे तो भारत यहां भी 266 अंकों के साथ पहले नंबर पर है, तो इंग्लैंड 256 अंक लिए दूसरे पर। ऑस्ट्रेलिया 255 अंक के साथ तीसरे क्रम पर है। पिछले वर्ष सितंबर माह में भारतीय टीम तीनों प्रारूपों पर 1 थी। किंतु जनवरी 2024 में वह अफ्रीका के साथ खेलते हुए टेस्ट सीरीज में 01-01 से बराबर पर रही। इसलिए टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चली गई थी।

सीरीज जीतने पर राहुल द्रविड़ बेहद खुश

भारतीय टीम के मुख्य कोच प्रसिद्ध क्रिकेटर राहुल द्रविड़ सीरीज जीतने पर बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि हमने (टीम ) असाधारण रूप से शानदार सफलता अर्जित की है, यह जीत हमें एकजुट प्रदर्शन से मिली है। हालांकि सीरीज के दौरान कई बार हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पर हर बार हमने वापसी की। तो वहीं कई बार लगा कि मैच दूसरी तरफ भी जा सकता है लेकिन हमारे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आगे बढ़कर इसका सामना किया नतीजा हमारे हक में आ गई। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते देखना सुकून देता है, जब टीम मुश्किल में रही उन्होंने (रोहित) शतक-अर्धशतक जड़कर उसे निकाला।

(लेखक डा.विजय)

About The Author