Sun. Sep 14th, 2025

IND vs ENG 4th Test Ranchi : 23 फरवरी से शुरू होगा रांची टेस्ट मैच, अंग्रेजों पर चौतरफा हमला

IND vs ENG 4th Test Ranchi

IND vs ENG 4th Test Ranchi

सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड टीम लगातार 2 टेस्ट हार कर 1-2 से पिछड़ गई है। उसने तीनों टेस्ट में अपनी बैजबाल शैली जारी रखा।

IND vs ENG 4th Test Ranchi : रांची में भारत-इंग्लैंड के मध्य चौथा टेस्ट मैच कल 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। बैजबाल शैली के चलते बल्लेबाजी के लिए स्पाट पिच राजकोट में मिली अपमानजनक हार के बाद अंग्रेज तिलमिलाए हैं। उसके पूर्व कप्तान नासिर ने आलोचना की है। तो वही भारत के पूर्व कप्तान श्रीकांत ने तंज कसते हुए जबरदस्त खिचाई की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल तक ने अंग्रेजों को आड़े हाथों लिया है ऐसे में इंग्लैंड टीम क्या रुख करती है देखना दिलचस्प होगा।

भारत ने टेस्ट सीरीज मैच में 2-1 से बढ़त बना ली है

सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड टीम लगातार 2 टेस्ट हार कर 1-2 से पिछड़ गई है उसने तीनों टेस्ट में अपनी बैजबाल शैली जारी रखा। कप्तान स्टोक्स समेत कोच ने तीसरे टेस्ट के पूर्व कहा था कि हम बैजबाल जारी रखेंगे। लिहाजा फिलहाल यही माना जा रहा है कि इंग्लैंड अपनी शैली नहीं बदलेगी। तीसरे टेस्ट के नतीजे के बाद पत्रकारों से पूछे जाने पर अपने समय के तेज-तर्रार बल्लेबाज श्रीकांत ने इंग्लैंड के बैजबाल शैली को नकारा नहीं है किंतु यहां तक कहा दिया कि अगली फ्लाइट से इंग्लैंड टीम वापस लौट जाए। पर शेष 2 टेस्ट जरूर खेले।

इंग्लैंड टीम को बैजाबल शैली के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है

उधर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी। हमारे (इंग्लैंड) खिलाड़ियों को रूक कर खेलना था। उन्होंने यशस्वी की प्रशंसा करते हुए, उसे मेहनती करार दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे इयान चैपल ने भी बैजबाल प्रणाली पर सवाल उठाए। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान श्रीकांत ने यहां तक कह दिया कि लगता नही कि मेहमान टीम बैजबाल शैली छोड़ेगी।

चारों ओर से आलोचना झेल रही इंग्लैंड की टीम अब भी बैजबाल शैली अपना सकती है। कप्तान स्टोक्स ने गेंदबाजी पर भी अभ्यास किया है। इंग्लैंड का प्रयास
रहेगा कि रांची जीत फिर स्कोर 2-2 से बराबर कर ले। भारत की कोशिश रहेगी की मैच-सीरीज दोनों जीत ले। फिलहाल कुछ घंटे का इंतजार।

(लेखक डा. विजय)

About The Author