India vs England 5th Test : दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में, 212 रन की बढ़त, इंग्लैंड पर हार का खतरा
India vs England 5th Test : टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। सीरीज में दूसरा, तीसरा, चौथा टेस्ट जीतने के बाद अब भारत 5वां टेस्ट भी जीत लेने के करीब दिख रहा है।
India vs England 5th Test : इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। सीरीज में दूसरा, तीसरा, चौथा टेस्ट जीतने के बाद अब भारत 5वां टेस्ट भी जीत लेने के करीब दिख रहा है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला एवं अश्विन- कुलदीप, जडेजा को तीसरे दिन फिर गेंदों में उछाल मिला तो फिर इग्लैंड फिरकी की चाल में फंसते हुए तीसरे ही दिन अन्य समर्पण कर दें, तो आश्चर्य नहीं। अन्यथा चौथे दिन तो लग रहा है कि भारत पक्के तौर पर औपचारिकताएं निपटाने उतरेगा। यानि 4-1से सीरीज अपने नाम कर लेगा।
पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए-
धर्मशाला में गुरुवार से शुरू पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए। एक वक्त 175 पर 3 विकेट था। पर जल्द ही भारत की अनुभवी प्रसिद्द स्पिनर 100 वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 51पर 4 एवं कुलदीप यादव ने 72 रन देकर 5 विकेट झटके जडेजा ने 17 रन देकर 1 विकेट लिया। इस तरह इंग्लैंड का महज 218 रन में पुलिंदा बांध दिया। केवल क्राबली ने 79, 100वां टेस्ट खेल रहे बेयरस्टो 29 रन बनाए। जवाब में पहले दिन भारत ने एक विकेट खोकर 133 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के मार, रोहित ने 52 रन नाबाद बनाएं।
दूसरे दिन के खेल का मुख्य आकर्षण कप्तान रोहित शर्मा रहे-
दूसरे दिन के खेल का मुख्य आकर्षण कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने शानदार 103 रन बना इस सीरीज में दूसरा शतक जड़ा है उन्होंने 13 चौका 3 छक्के लगाए। तो वही शुभमन गिल ने फिर शतक जड़ा। उन्होंने 110 रन बनाए। जिसमें 5 छक्के जमाए। इसी तरह प्रदार्पण टेस्ट रहे देवदत्त पडिकल 65 रन बनाए। उनके साथ रविंद्र जडेजा 15 रन बनाए देवदत्त ने मौके को अच्छा भुनाया। उसने पहले सरफराज ने फिर अर्धशतक लगाया। जो सीरीज में उनका तीसरा अर्धशतक है सरफराज ने 56 रन बनाए। जिसमें 8 चौक एक छक्का शामिल है।
भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना लिए हैं-
भारत 8 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना चुका है। बशीर ने 4 विकेट टॉम ने 2 विकेट लिए हैं। उसके पास 212 रनों की बढ़त आ चुकी है। कुलदीप बुमराह खेल रहे हैं। अगर भारत कल शनिवार को अपनी लीड 250 रन बनाकर पारी घोषित कर इंग्लैंड के पास पारी से हार बचाने 251 रनों की जरूरत होगी। फिलहाल लग रहा है कि भारत के अश्विन-कुलदीप, जडेजा की तिकड़ी फिर से फिरकी में बचा इंग्लैंड का पुलिंदा बांध कर टीम को पारी से जीत का गिफ्ट दे। वैसे यह जीत अश्विन को जाएगी। जो 100 टेस्ट खेल रहे है।
(लेखक डा. विजय)