Thu. Jul 3rd, 2025

India and Australia cricket match series 2023 : क्रिकेट, विश्व कप के पहले भारत मनोवैज्ञानिक लाभ में

India and Australia cricket match series 2023

India and Australia cricket match series 2023

इंदौर में खेले गए दूसरे वन डे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

India and Australia cricket match series 2023 : नई दिल्ली – विश्व कप के पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेले जा रहे वन डे सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। India and Australia cricket match series 2023 इस तरह एक अहम सीरीज जीत कर भारत ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ गई है। ऐसे में उसका सीरीज में 3-0 से सफाया होने की आशंका है।

sports news ind vs aus odi live score cricket match in holkar cricket stadium indore india vs australia aml | Ind vs Aus: भारत के आगे कंगारू पस्त, 99 रनों से मैच

India and Australia cricket match series 2023 : ऑस्ट्रेलिया विश्व कप खेलने के पूर्व भारत पहुंच 3 मैचों की वन डे सीरीज इसलिए खेल रही है कि वह भारतीय पिच, गेंदबाजों, बल्लेबाजों की वर्तमान स्थिति (फार्म) को थोड़ा समझ ले। ऐसे में पहला वन डे मोहाली में गंवाने के बाद- प्रत्याशा थी कि दूसरे वन डे में वह वापसी करें। पर ऐसा नहीं हुआ बल्कि उल्टा-पुल्टा हो गया और उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा जब दूसरे वन डे भी गंवा बैठी।

IND vs AUS: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रोमांचक होगी जंग, वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम देखें यहां - India vs Australia ODI Series Full Schedule ind vs aus odi series 2023 schedule check

India and Australia cricket match series 2023 : भारत की ओर से कप्तानी करते हुए के. एल. राहुल ने दोनों वन डे जीते। इंदौर में रविवार को भारत ने तरीके से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धुन डाला। स्पेंसट ने 8 ओवर में 67 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। हेजलवुड ने 10 ओवर में 62 रन देकर 1 विकेट एबॉट ने 10 ओवर में 92 रन देकर 1 विकेट, ग्रीन ने 10 ओवर में 103 रन देकर 2 विकेट जबकि जांपा ने 10 ओवर में 67 रन देकर मात्र 01 विकेट लिया। भारत ने पहला विकेट ऋतुराज का मात्र 16 रन पर खो दिया। पर उसके बाद शुभमन गिल 104 व श्रेयस अय्यर 105 ने ताबड़-तोड़ बैटिंग की। गिल ने 6 चौके ४ छक्के, श्रेयस ने 11 चौके 3 छक्के, राहुल ने 52 एवं सूर्यकुमार ने मात्र 37 गेंदों पर 72 रन बनाए। जिसमें चौका-छक्का 6-6 थे। ईशान ने 18 गेंद पर 31 रन ठोका शुभमन व श्रेयस ने मात्र 164 गेंदों पर 200 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़ा। टीम ने 51 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन पीट डाले। यानी करीब 8 रन प्रति ओवर का औसत लिए।

IND vs AUS: इंदौर में अजेय भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज फतह करेगी टीम इंडिया, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़िए - Team India and Australia match 24 September 2023 Holkar

India and Australia cricket match series 2023 : जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया पर बारिश ने बाधा डाली। जो ऑस्ट्रेलिया के नुकसानदेह साबित हुई। उसे मात्र 33 ओवर में डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार 317 रनों का लक्ष्य मिला। पर पूरी टीम मात्र 28.2 ओवर खेल कर मात्र 217 रन बना आल आउट हो गई। अश्वनी-जडेजा ने बारिश का फायदा उठाते हुए 3-3 विकेट झटके। दोनों विश्व कप में टीम में जगह बनाने बेताब है। आश्विन को खासा अनुभव है। शमी ने 1 एवं प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने 59 रन देकर 34 गेंदों पर रोके। एबॉट ने 36 गेंद पर 54 रन बनाए। पर बाकी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। नतीजन मेहमानों को मेजबानों से जबरदस्त शिकस्त झेलनी पड़ी। यह उसके लिए दबाव के हालत हैं। जबकि भारत को सीरीज जीतकर विश्व कप में जोशो-खरोश में उतरने की संभावना है।

About The Author