T20 World Cup में भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार पहुंचा फाइनल में

T20 World Cup

T20 World Cup : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पिछले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। टी20 विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार भारत फाइनल में पहुंचा है।

T20 World Cup : गुयाना : भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पिछले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारत की इस जीत पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की। अब रोहित शर्मा की सेना का 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से बारबाडोस में सामना होगा।

खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची।

103 रनों पर ही समेटा इंग्लैंड को
भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

फैंस ने जाहिर की ख़ुशी
भारत की इस जीत पर अब फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर, बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल हैं। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने विजय रथ को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी जीत हासिल कर खिताब के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

फाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला
फाइनल में भारत का सामना इस बार साउथ अफ्रीका से है। साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारत तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। सबसे पहले भारत ने साल 2007 में फाइनल खेला था और फिर 2014 में। अब ये टीम तीसरी बार 29 जून को फाइनल खेलेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami