‘इंडिया’ के घटक दलों ने मानसून सत्र की रणनीति तय करने के लिए की बैठक

नयी दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (INDIA) के घटक दलों के नेताओं ने बृहस्पतिवार से आरंभ हुए संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तय करने के लिए बैठक की।

बताया जा रहा है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में आज सुबह हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में मणिपुर के विषय समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में खरगे के अलावा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और कई अन्य नेता शामिल हुए।

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से आरंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के प्रयास के तहत ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ नाम से नए गठबंधन की घोषणा की है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews