Ind vs Aus T-20 match 2023 : मैदान बड़ा रन चौके-छक्के कम पड़ने की आशंका, मैच रोमांचक- संघर्षपूर्ण होने की संभवना बलवती …!
Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम आज रायपुर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी
Ind vs Aus T-20 match 2023 : शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम Ind vs Aus T-20 match 2023 अपेक्षाकृत दूसरे भारतीय स्टेडियमों से बड़ा है। लिहाजा यहां 75 से 80 यार्ड (दूरी) की बाउंड्री रखी जाती रही है।
माना जा रहा है कि उपरोक्त स्थिति में यहां चौके-छक्के कम पड़ सकते हैं। हालांकि क्रिकेट में निश्चित तौर पर कुछ दावा नहीं किया जा सकता। बहरहाल यहां 180 से 200 रन पहले बनाने वाली टीम फायदे में रह सकती है। पिच नंबर 06 पर आज मैच खेला जाएगा। यह पिच पहली पारी में तेज और बैटिंग सपोर्टिंग रहेगी। पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार है। वैसे 40 ओवर तक एक सा नेचर का व्यवहार करने वाली पिच हैं। बावजूद शाम-रात ओस पड़ने पर पिच टर्न ले सकती है। ऐसे में स्पिनरों को फायदा मिल सकती है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम यहां शाम खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच को जीतने जी -जान लगायेगे। नतीजन मैच रोमांचक- संघर्षपूर्ण होने की संभावना बलवती है।
सनद रहे दोनों टीमों में प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। बावजूद टीमें संतुलित है। युवा खिलाड़ी बैटिंग-बालिग ठीक कर रहे हैं। दोनों टीमों में हर मैच में कुछ बल्लेबाज आगे आकर ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। तो कुछ एक उम्दा गेंदबाजी। बावजूद बल्लेबाज थोड़े ज्यादा हावी है। बनिस्पत गेंदबाजों के। खैर ! भारत का प्रयास सीरीज यही अपने जेब में डालने का होगा तो ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि यहां बराबरी का मौका न छोड़े। न गंवाए। जिस स्थिति में सीरिज है वह अगले पड़ाव यानी नहीं रायपुर मैच में निसंदेह रोमांचक पर होगी। अगर भारत जीता तो पांचवा मैच नीरस होगा और ऑस्ट्रेलिया बाजी ले जाता है तो रोचक बन जाएगा। भारतीय टीम को यहां दर्शक का जबरदस्त सपोर्ट मिलना तय है। मैच का परिणाम बताएगा कि कौन यहां की पिच पढ़ समझ पाया।
(लेखक डॉ. विजय )