Ind vs Aus T-20 match 2023 : परसदा सेंध नवागांव की पंचायतों के जिम्मे पार्किंग व्यवस्था

Ind vs Aus T-20 match 2023 :
Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच पार्किंग व्यवस्था
Ind vs Aus T-20 match 2023 : शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को होने वाली टी-20 Ind vs Aus T-20 match 2023 मैच के लिए पार्किंग व्यवस्था का संचालन संबंधित परसदा ग्राम सेंध ग्राम व नवागांव की पंचायत को सौंपा गया है।
बताया जा रहा है की पार्किंग स्थल का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही पार्किंग स्थल के मददेनजर पुलिस प्रशासन को रूट जारी करने का निर्देश विधिवत दे दिया गया है। क्रमशः परसदा, सेंध, नवागांव पंचायतों द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े किए जाएगे। दुपहिया वालों से 10 रूपए,कार या अन्य चार पहिया वाहनों से 30 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।
तीनों पंचायतों के द्वारा नियुक्त वालिंटियर ( ग्रामीण कार्यकर्ता) पार्किंग की जिम्मेदारी (देखरेख) करेंगे। बाहर से एवं शहर से पहुंचने वाले दर्शकों को मैच समय के कम से कम डेढ़ -दो घंटे पूर्व पहुंचाना पड़ेगा। वजह पार्किंग स्टैंड के पास भीड़ समेत स्थल से आधा पौन एक किलोमीटर तक स्टेडियम पैदल जाना होगा। जिन सभी में एक घंटा से अधिक वक्त जाया होगा। उधर जिलाधीश रायपुर ने स्टेडियम परिसर में उमड़ने वाली दर्शकों की भीड़ के मददेनजर अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी हेतु एयरटेल एवं जिओ कंपनी के लिए अस्थाई टावर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। तो वही स्टेडियम में तमाम प्रवेश द्वारों के पास एहतियात फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमे जुटी रहेंगी तो वहीं सफाई कार्यकर्ता,वालेंटियर्स सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
(लेखक डॉ.विजय)