Sun. Jul 20th, 2025

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में ‘INDIA’ गठबंधन, मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल जारी है

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है । दोनों सदनों में लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल जारी है। मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच जारी संग्राम के चलते लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई थी।

सरकार के आश्वासन के बावजूद विपक्षी गठबंधन दोनों सदनों में हंगामा-नारेबाजी कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा, मैं मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा का इच्छुक हूं, लेकिन पता नहीं विपक्ष ऐसा क्यों नहीं चाहता।

संजय सिंह के निलंबन पर वोटिंग की मांग
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह पूरी रात संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे। आज सदन में संजय सिंह के निलंबन पर वोटिंग की मांग की गयी है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं।

पीएम मोदी की टिप्पणी पर जया बच्चन का बयान आया सामने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, मैं प्रधानमंत्री के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं। उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएंगे।

महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा के लिए सरकार तैयारः पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार के 177 नोटिसों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध हुआ है, तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हमें इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।

About The Author