INDI Alliance Protest : विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग के कार्यालय तक प्रोटेस्ट मार्च
INDI Alliance Protest : विपक्ष के नेता संसद भवन के मकर द्वार से लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक प्रोटेस्ट मार्च करेंगे। ये सभी विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है।
INDI Alliance Protest: INDIA गठबंधन के नेता आज सड़क पर उतरेंगे। 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च करेंगे। राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही INDIA गठबंधन के नेता बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करेंगे।
चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत- गौरव गोगोई
दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग के साथ विपक्षी दलों की बैठक पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है। वे सुनते तो हैं लेकिन कभी स्पष्ट जवाब नहीं देते। चुनाव आयोग को अभी राजनीतिक दलों से बात करते हुए जनता को तथ्य बताने की जरूरत है। ज्यादातर सांसदों, सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों को चुनाव आयोग तक मार्च की अनुमति देने से इनकार करने का कोई कारण नहीं है। वास्तव में, उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए।’
चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च
विपक्षी दलों (लोकसभा और राज्यसभा) के सांसद सोमवार सुबह 11.30 बजे संसद के मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।
दिल्ली पुलिस से नहीं ली गई प्रोटेस्ट मार्च की अनुमति
दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रोटेस्ट मार्च को लेकर उनसे अनुमति नहीं ली गई है। इसलिए विपक्षी नेताओं के चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचने की संभावना भी कम है।
प्रोटेस्ट मार्च में शामिल होंगी ये पार्टियां
इस प्रोटेस्ट मार्च में कांग्रेस , समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके, वामपंथी दल, आरजेडी, एनसीपी (SP), शिवसेना (UBT) और नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित कई दलों के इस रैली में शामिल होने की उम्मीद है। यह रैली सुबह 11.30 बजे संसद के मकर द्वार से शुरू होगी ।

