IND vs WI Match: क्यों संजू सेमसन ने बोला, भारत में क्रिकेटर बनना आसान नहीं….
IND vs WI Match: भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सेमसन को जगह मिल गयी है अपनी कड़ी मेहनत और क्रिकेट को लेकर ललक के वजह से आखिर कर सेमसन ने भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। मंगलवर को भारत और वेस्टइंडीज के बिच हुए वनडे मैच में संजू सेमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाकर अपनी अर्धशतकीय पारी खेला। संजू सेमसन तीन मैच की सीरीज में पहले मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में नहीं बना सके अपना स्थान, लेकिन बाद में उन्हें आखरी के दोनों मैच में मौका दिया गया। टीम में वापसी कर अपने दूसरे मैच मे सेमसन ने ख़राब प्रदर्शन दिखाया लेकिन अपने 3 वनडे मैच में संजू सेमसन ने सुन्दर,अर्धशतकीय पारी खेला।
संजू सेमसन ने बोला, भारत में क्रिकेटर बनना आसान नहीं
अपने तीसरे मैच के बाद पुरुस्कार वितरण समारोह में संजू ने इंटरव्यू देते वक्त कहा कि भारत में क्रिकेटर बनना बहुत ही चुनावती पूर्ण काम है। उन्होंने यह इसलिए कहा क्योकि वह भारत के जाने-माने खिलाड़ी हैं फिर भी उनको पिछले 8-10 वर्ष से घरेलु क्रिकेट ही खेलाया जा रहा है, और संजू ने कहा की यह आपको अलग-अलग पोज़िशन पर बल्लेबाजी करने की समझ देता है, आपको बल्लेबाजी करेने का पोज़िशन नहीं बल्कि यह देखना होता है की कितने ओवर आपको मिलते है।
अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद 28 वर्षीय इस खिलाडी ने कहा की मुझे मैदान में कुछ समय बिताना काफी अच्छा लगता है। संजू ने कहा की थोड़े रन स्कोर करो और अपने देश को कुछ दो, मेरे पास अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं थी और मैं अपने पैरों का इस्तेमाल कर गेंदबाजों की लेंथ पर हावी होना चाहता था।