Ind Vs WI: तीसरे वनडे में दिखेगा बदलाव, ईशान-गिल नहीं, ये जोड़ी करेगी भारतीय पारी की शुरूआत

Ind Vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज  Ind Vs WI के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलने वाली है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है और टीम इंडिया किसी भी हाल में इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पिछले मैच से सबक सीखते हुए इस मैच में भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

किसके हाथ होगी गेंदबाजी की कमान?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज त्रिनिनाद में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मैच शुरू होगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। मैच में टॉस भी अहम रोल निभाएगा, हालांकि टीम इंडिया का फोकस सिर्फ मैच जीतने पर होगा और इसके लिए टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। उनकी वापसी से सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव आएगा। वहीं उनका ओपनिंग जोड़ीदार भी बदल सकता है। तीसरे वनडे में कौन सा खिलाड़ी रोहित का जोड़ीदार बनेगा, आइए बताते हैं:

गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
सीरीज डिसाइडर मुकाबले में क्लास प्लेयर रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। ये तो तय है रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज खेलेंगे, लेकिन इस बार उनके साथ ईशान किशन और शुभमन गिल के बजाए रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करत नजर आ सकते हैं। ईशान और शुभमन दोनों प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ईशान को आराम दे सकते हैं, क्योंकि वो विंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ईशान ने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं, लेकिन गिल ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल ने पिछली 7 पारियों में सिर्फ 117 रन ही बनाए हैं। पिछले 2 वनडे मैचों में शुभमन के बल्ले से महज 41 रन बने हैं। ऐसे में रोहित रुतुराज गायकवाड़ को अपना जोड़ीदार बना सकते हैं, लंबे समय से टीम में मौके का इंतजार कर रहे हैं।

शानदार प्रदर्शन का रुतुराज को मिलेगा ईनाम
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं, हालांकि IPL 2023 में उन्होंने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में खेलने के लिए दावेदारी पेश की। IPL में कंसिसटेंट प्रदर्श करके रुतुराज लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। रुतुराज हालांकि BCCI का भरोसा जीत चुके हैं। यही वजह है कि रुतुराज को 2023 एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है। ऐसे में उनका अभी से ही खेलना काफी जरूरी है। IPL 2023 में गायकवाड़ ने कुल 16 मुकाबले खेले और 4 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami