Thu. Dec 4th, 2025

IND vs SA Final: बारबाडोस में होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, आज भिड़ेंगे भारत-अफ्रीका

IND vs SA Final:

ND vs SA Final: ब्रिज टाउन (बारबाडोस) में आज शनिवार रात 8:00 बजे से टी-20 विश्व कप 2024 का खिताबी जंग भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य होगा।

IND vs SA Final रायपुर। ब्रिज टाउन (बारबाडोस) में आज शनिवार रात 8:00 बजे से टी-20 विश्व कप 2024 का खिताबी जंग भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य होगा। अच्छी बात यह है कि दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब अपराजेय है। भारत में एक मैच में बारिश के कारण अंक वोटे शेष 6 जीती है, तो दक्षिण अफ्रीका ने 8 में पूरे 8 जीती है।

भारतीय टीम टी-20 के टूर्नामेंट में तीसरी बार फाइनल खेलेगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही है। जाहिर है दोनों टीमों के लिए मैच महत्वपूर्ण है। रात 8:00 बजे से शुरू होने वाले मैच के दौरान बारिश की प्रबल संभावना जताई (अनुमान) गई। ऐसे में ओवर संख्या कम हो सकती है या मैच समय बढ़ाया जाए और दिन भर बारिश हुई तो रविवार को मैच खेलने ‘रिजर्व डे’ रखा गया है।

बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका एवं भारत के बीच अब तक 6 मैच हुए हैं। जिसमें से भारत ने 04 तथा अफ्रीका ने 02 मैच जीते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फार्म में है। सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, विराट कोहली, तो उधर हार्दिक पटेल, बुमराह, कुलदीप, अर्शदीप का फार्म में होना भारत के लिए बेहतर मौका है।

उधर दक्षिण अफ्रीका से डिकॉक बेहद खतरनाक बल्लेबाज ऑलराउंडर 204 रन बना चुके हैं। नोर्जे वहां के टॉप बॉलर बने हुए हैं। महज 8 रन देकर चार विकेट ते चुके हैं। भारतीय टीम के प्रसिद्ध कोच क्रिकेट की दीवार (गेंदबाजों के लिए) नाम से विश्व प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ के लिए आखिरी मैच होगा। रोहित 50वीं टी-20 में कप्तानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मैदान पर 32 मैच हो चुके हैं। 32 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 13 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author