Wed. Jul 2nd, 2025

IND vs PAK: पाकिस्तान को नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका, बारिश के चलते रद्द हुआ मैच

IND vs PAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया गया। दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 266 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद कैंडी में बारिश आई, जिसके कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला कर लिया। रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया। वहीं, मैच के रद्द होने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान ने (X) पर मैच को लेकर रिएक्ट किया और जो बातें लिखी, उसने फैन्स का दिल जीत लिया। इरफान ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए आज।।”

इरफान पठान के इस रिएक्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया है खासकर भारतीय फैन्स का, सोशल मीडिया पर फैन्स के काफी सारे रिएक्शन आ रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी फैन्स इरफान द्वारा लिखी गई इन बातों से हैरान हैं।

वैसे मैच की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 266 रन बनाए थे। भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 48।5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से हार्दिक ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली थी तो वहीं ईशान ने 82 रन बनाए। दोनों ने मिलकर भारत के लिए पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की जिसने मैच का बचाने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए दिखे, कोहली, रोहित और शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा। शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। इसके अलावा हारिल रऊफ और नसीम शाह ने भी 3-3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर जमने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि बाद में बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द करने का फैसला कर लिया गया। पाकिस्तान की टीम अब सुपर 4 में पहुंच गई है।

About The Author