Tue. Jul 22nd, 2025

IND vs PAK : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने बताई यह वजह

indiavs pak

IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट टीम का सामना वर्ल्ड कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से अहमदाबाद के मैदान पर हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान का सामना कर रही है। IND vs PAK ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराकर दमदार प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमों की नजरें लगातार अपनी तीसरी जीत पर हैं। इस मुकाबले से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स आपको लगातार यहां मिलती रहेंगी।

ओस फेक्टर को ध्यान में रख चुनी गेंदबाजी
बता दें कि ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। गेंद बार-बार गीली होती, जिसकी वजह से गेंदबाज की ग्रीप सही से नहीं बन पाती। यही कारण है कि रोहित शर्मा ने बाद में गेंदबाजी करना बेहतर नहीं समझा और इसीलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहेंगे- रोहित
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। स्टेडियम का माहौल बहुत ही शानदार है। निश्चित रूप से कई खिलाड़ी आज असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं। अहमदाबाज की पिच बहुत ही अच्छी है। यहां ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हम सभी खिलाड़ियों की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और मैं जानता हूं कि सभी खिलाड़ी इसी का प्रयास करेंगे।

About The Author