Fri. Jul 4th, 2025

पहला टेस्ट मैच आज से हैदराबाद में, घरेलू मैदान पर भारत से मुकाबला करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा

IND vs ENG Test Series

IND vs ENG Test Series

IND vs ENG Test Series : भारत-इंग्लैंड के मध्य आज गुरुवार से हैदराबाद में क्रिकेट टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला होने जा रहा है। इंग्लैंड के बैजबॉल के आगे भारत अपने स्पिनरों को प्रयोग में लाएगा। हालांकि उसके तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं।

हैदराबाद में इंग्लैंड के विरुद्ध भारत ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं जिनमें 4 में जीत हासिल हुई एक ड्रा रहा है। यह आंकड़ा बताने पर्याप्त है कि यहां की पिच भारतीय बल्लेबाजों, गेंदबाजों के अनुकूल है बजाय इंग्लैंड के। ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम कप्तान वेन स्टोक्स के नेतृत्व में अपनी बैजबॉल शैली को अपनाता है तो कहीं उल्टा दांव न पड़ जाए। जैसा कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि इंग्लैंड अगर बैजबॉल खेलता है तो मैच डेढ़-दो दिन में खत्म हो जाएगा। हर बार आक्रमक खेलना आसान नहीं होता है यदि फिर भी वो खेलते हैं तो हमारे लिए यह अच्छा होगा। मैच जल्दी खत्म हो जाएगा।

इंग्लैंड ने हैदराबाद पिच को देखते हुए अपने शीर्ष तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले को उतार सकता है। इसके साथ ही जैकलीच, रेहान अहमद जैसे स्पिनर भी टीम का हिस्सा हैं। चौथे स्पिनर शोएब बशीर शनिवार को भारत पहुंच रहे हैं।

भारतीय टीम बुधवार रात घोषित नहीं हुई थी – पर माना जा रहा है कि मुख्य स्पिनर रामचंद्र अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप को टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज में बुमराह, शर्मा, सिराज में से कोई 2 लिए जा सकते है। गौरतलब हो कि बैजबॉल (आक्रमक क्रिकेट) की रणनीति के तहत इंग्लैंड कुछ वर्षों से कई सीरीज जीतते आ रहा है। पर भारत में यह दांव उसके लिए 2021 के सीरीज में उल्टा पड़ा था – जब पहला टेस्ट इसी प्रणाली से जीतने के बावजूद इंग्लैंड बाद 3 मैच हार कर 1-3 से शृंखला गंवा घर लौटा था। देखना होगा अंग्रेज अड़े रहते हैं या सबक लेकर क्लासिकल क्रिकेट खेलते हैं। जो उन्हीं की देन रही है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author