IND vs ENG 3rd Test Rajkot : भारत की राजकोट टेस्ट जीतने की संभावनाएं मजबूत हो गईं

IND vs ENG 3rd Test Rajkot
मैच के तीसरे दिन आखिरी सत्र में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिये हैं।
IND vs ENG 3rd Test Rajkot : राजकोट टेस्ट जीतने की संभावना प्रबल हो गई है। मैच के तीसरे दिन आखिरी सत्र में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिये हैं। यशस्वी जयसवाल 104 रन और शुभमन 65 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। भारत के पास पहली पारी में 322 रन की बढ़त है। अभी भारत के 9 विकेट बाकी हैं और 2 दिन का खेल बाकी है।
यहां पहली पारी में असफल रहे यशस्वी दूसरी पारी में 104 रन बनाकर मैच के हीरो रहे। गिल 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बने। चौथे दिन भारत तेज खेलेगा।
यहां पारी में सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप, जड़ेजा ने 2-2 विकेट, अश्विन और बुमराह को 1-1 विकेट मिला। अश्विन घर में किसी आपात स्थिति के कारण दूसरे दिन के खेल के तुरंत बाद टेस्ट से हट गए। अगर भारत 400 या 450 रन के आसपास का लक्ष्य रखता है तो इंग्लैंड के लिए यह काफी मुश्किल होगा। भारत पांचवें दिन दूसरे या तीसरे सत्र तक इसे कवर करके मैच जीत सकता है। फिलहाल मैच भारत के हाथ में है, इंग्लैंड के हाथ से मैच फिसल गया है।