Sat. Jul 5th, 2025

विशाखपटनम में दूसरे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में, बैजबाल शैली के चलते इंग्लैंड जल्दी निपट गई

भारतीय टीम के 396 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 239 रन पर 9 विकेट खो दिए. वह 157 रन पीछे हैं।

IND vs ENG 2nd Test : विशाखपटनम में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम के 396 रनों के जवाब में इग्लैंड ने 239 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं। वह 157 रन पीछे है। अभी खेल में तीन दिन बाकी है। पर भारत के जीतने की संभावना 90 फीसदी है।

यशस्वी जयसवाल ने 209 रनों का अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया-

यशस्वी जायसवाल के 209 रनों के पहले दोहरे शतक बाद भारत 396 रन का सुरक्षित स्कोर खड़ा कर पाई है। हालांकि शेष 10 में कोई बल्लेबाज अर्धशतक नही बना पाया। बहरहाल यशस्वी के प्रयास को जसप्रीत बुमराह व कुलदीप यादव ने गति दी। बुमराह ने महज 40 रन देकर 5 विकेट तो वही कुलदीप ने 66 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। इंग्लैंड बैजबॉल शैली में ही खेला। नतीजा वह 50 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 239 रन बना पाया है। दूसरा दिन एक तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। कल 13 विकेट गिरे और रन बना 299

तीसरे दिन का मैच रविवार को होगा, भारत मैच को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगा-

कल रविवार को तीसरा दिन होगा। भारत दूसरी पारी में 350-400 रन बनाने की कोशिश करेगा और बढ़त जोड़कर चौथे दिन लंच के बाद इंग्लैंड को चौथी पारी के लिए आमंत्रित करेगा और लक्ष्य 500 के करीब रखेगा। इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना बहुत मुश्किल होगा चौथी पारी में। पिच टूट जायेगी। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। वे आसानी से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लेंगे।

इंग्लैंड बैजबाल शैली को ही अपनाएगा

इंग्लैंड के पास मौका था। लेकिन उन्होंने बैजबाल शैली को ही अपनाय। जिससे वह लक्ष्य से 157 रन पीछे चल रही है। वह चाहती तो पहला टेस्ट जीतकर मनोवैज्ञानिक लाभ उठा सकती थी। लेकिन जैसा कि उनकी कप्तान ने कहा है, इंग्लैंड की टीम अतीत के बारे में नहीं सोचती और भविष्य के लिए ज्यादा सिरदर्द नहीं छोड़ती। बल्कि वह मैच खेलने का आनंद लेती है। खैर ! दूसरे दिन शाम तक भारत ने मैच पर अच्छी पकड़ बना ली थी। जिससे उनके टेस्ट जीतने की संभावना बन रही है।

(लेखक डा. विजय)

 

About The Author