IND Vs AUS T20 : एक दिसंबर को रायपुर में IND vs AUS मैच, छात्रों के लिए रहेगी विशेष छूट

IND Vs AUS T20 : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 1 दिसंबर को खेला जाना है।

रायपुर। IND Vs AUS T20 : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज के चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 1 दिसंबर को खेला जाना है। मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू होगी। गुरूवार को टिकटों के रेट जारी कर दिए गए। इस साल दर्शकों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि जनरल टिकटों की कीमत 3500 रुपए से शुरू हो रही है और 7500 रुपए तक हैं। शुक्रवार से सुबह 11 बजे से क्रिकेटप्रेमी पेटीएम और पेटीएम इनसाडर ऐप के माध्यम से अपना टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

वहीं, छात्रों को कीमत में छूट दी गई है, उन्हें 1000 रुपए में टिकट मिलेगा। छात्रों के लिए लगभग 1500 जनरल टिकट अपर गैलरी की आरक्षित की गई हैं। जनरल टिकट 4 कैटेगरी में बेचे जाएंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष जुबीन शाह ने बताया कि दर्शकों के बुकिंग के बाद बुढापारा में स्थित सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट मिलेगी। टिकट देने तिथि कुछ दिनों बाद घोषित की जाएगी। 2 साल से बड़े बच्चे का टिकट खरीदना पड़ेगा।

VIP टिकट 10, 000 से शुरू
स्टेडियम की वीआईपी सीटों के रेट 10,000 रुपए से शुरू हैं। सिल्वर कैटेगरी की टिकटें 10000 रुपए, गोल्ड की 12,500 रुपए और प्लेटिनम के रेट 15,000 रुपए रखे गए हैं। वहीं, कॉरपोरेट बाॅक्स की कीमत 2.5 लाख रुपए है।

ऐसे रहेंगे टिकटों के रेट
जनरल कैटेगरी
अपर लेवल-3500 रुपए
लोअर लेवल-4000, 5000 व 7500 रुपए
स्टेडियम में कुल 44 हजार सीटें
जनरल स्टैंड की
अपर लेवल: कुल 17927

लोअर लेवल: 22817
वीआईपी सीटें
प्लेटियम सीटें- कुल 429
सिल्वर सीटें- कुल 487
गोल्ड सीटें- 1085
कॉरपोरेट बॉक्स- कुल 20 (प्रत्येक में 20 सीटें)

छात्रों को दिखाना होगा आई कार्ड
परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 1000 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर लेवल में लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगी।

500 निजी गार्ड व बाउंसर की तैनाती
सीएससीएस मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 निजी सिक्यूरिटी गार्ड और बाउंसर तैनात करने का फैसला किया है, जो दर्शकों से लेकर वीआईपी गैलरी तक सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पार्किंग की व्यवस्था एनआरडीए की जिम्मेदारी होगी। खिलाडिय़ों के लिए निजी बाउंसर और अन्य सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन संभालेगी।

नवजात शिशु के लिए दूध-पानी ले जाने की इजाजत
मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम के अंदर निर्धारित रेट पर ही खाने-पीने की चीजें मिलेंगी। प्रत्येक फूड स्टॉल में रेट लिस्ट लगाई जाएगी। नवजात शिशुओं के खाने-पीने की चीजें ले जाने की छूट मिलेगी। अन्य कोई भी फूड या पानी बोतल आदि बाहर से अंदर नहीं ले जा सकेंगे। स्टेडियम के अंदर लगे सभी गेटों के वॉटर कूलर में पानी नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा। वहीं, बोतल बंद पानी बेचने का रेट भी तय हैं। खाने-पीने की चीजों की कीमत पर सीएससीएस की हॉस्पिटैलिटी कमेटी निगरानी करेगी।

2 समोसा 50 रुपए, 250 मिली पानी बोतल 10 रुपए
स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की चीजों का रेट सीएससीएस ने निर्धारित कर दिया है। समोसा 2 नग, बर्गर एक नग, सेंडविच, पॉपकार्न 50 रुपए में, कचौड़ी 2 नग 40 रुपए, 250मिली पानी बोतल 10 रुपए में, पिज्जा व वेफरर्स एमआरपी पर, रोल्स 80 रुपए, स्वीटकार्न 50 रुपए, बिरयानी 150 रुपए, राजमा-चावल 100 रुपए और छोले-चावल 100 रुपए प्रति प्लेट में बेचे जाएंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami