भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 46 रन की लीड ली है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए हैं और हर्षित राणा के खाते में 3 विकेट आए। ऑस्ट्रेलिया ने कल के 67/7 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी का विकेट गंवा दिया था। कैरी 31 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही बुमराह ने पांच विकेट पूरे किए। उन्होंने 11वीं टेस्ट की पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके बाद हर्षित राणा ने ऑफ स्पिनर नाथन लायन को आउट किया। लायन 16 गेंद में 5 रन बनाए।
इससे पहले, पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत पहली पारी में 150 रन पर सिमट गया था। भारत की तरफ से सबसे अधिक 41 रन डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए थे। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए थे।
भारत प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।