सावन सोमवारी के चलते, फलों के दाम बढ़े
रायपुर। सावन सोमवारी व्रत के चलते फलों के दाम में वृद्धि दर्ज की जा रही है। फलहारी के तौर पर उपयोग (मांग) को देखते हुए दाम बढ़ गए हैं।
राजधानी समेत समूचे प्रदेश में सनातन धर्म के लाखों महिला-पुरुष सोमवार व्रत धारण करते हैं। इस दौरान कई तो दिनभर उपवास रहकर सीधे सूर्यास्त के बाद फलहार लेकर व्रत तोड़ते हैं। पर युवा वर्ग एक तिहाई दिन में फलहार कर उपवास रखता हैं। शाम को आहार ग्रहण करते हैं। स्वाभाविक तौर पर डिमांड (मांग) बढ़ जाती है। इसका लाभ चिल्हार विक्रेता उठाते हैं। सोमवार को फिर फलों के दाम बढ़ने की खबर आ रही है। केला 60-80 दर्जन, सेब 125 -150 किलो, नाशपाती 90-120 रुपए किलो, अनार 120 से 160 रुपए आम 80 से 130 रूपये दर पर बिक रहा है।
इधर व्रतधारियों का आरोप है कि फल विक्रेता जानबूझ कर भाव बढ़ाए हुए हैं। आरोप है कि विक्रेता फल स्टोरेज में छिपा रखे हैं। वे जानबूझकर ऐसा करते हैं। खैर ! फलों में केले की ज्यादा डिमांड रहती है। बाद में सेब अनार या नाशपत्ती का। बताया जा रहा है कि विक्रेता मौके का फायदा उठाते हैं। यह स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई देती हैं।

