Raipur News Income Tax Raid : इनकम टैक्स की अब तक छापेमारी- 10 करोड़ कैश 2 करोड़ की ज्वेलरी जब्त, मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप पेन ड्राइव की जांच बाकी

Raipur News Income Tax Raid :
Raipur News Income Tax Raid : 50 जगहों पर आयकर-जांच विभाग के अधिकारियों की छापेमारी
Raipur News Income Tax Raid : दर्जनों कारोबारी एवं अनाज-दाल और कोल्ड स्टोरेज Raipur News Income Tax Raid संचालक लाखों करोड़ों का लेनदेन कच्चे में कर आयकर विभाग को चूना लगा रहे थे। यह क्रम महीनों से चल रहा था।
गौरतलब है कि आयकर-अन्वेषण विभाग के द्वारा राजधानी समेत आसपास के दर्जनों कारोबारियों, अनाज-दाल एवं कोल्ड स्टोरेज के संचालकों के दफ्तरों ठिकानों, गोदाम एवं एवं आवास पर पिछले हफ्ते से रविवार तक चार दिनों से छापेमारी की जा रही है। एक साथ 50 जगहों पर आयकर-अन्वेषण विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर शुरुआत की थी। जिस पर हड़कंप मच गया था।
बताया जा रहा है कि चार दिनों की छापेमारी में आयकर वालों की टीम ने 10 करोड़ नगदी (ब्लैक मनी) तो वहीं दो करोड़ से अधिक की ज्वेलरी को सीज किया गया है। छापामारी के दौरान उक्त करोबारियों संचालकों के डेढ़ दर्जन के करीब लॉकर बैंकों में होने का पता चला है। संबंधित लॉकर वालों को अलग से नोटिस जारी कर उपस्थित होने को कहा गया है। जिनकी मौजूदगी में आयकर टाइम लॉकर खुलवाएगी। तब और नगदी, ज्वैलरी मिलने एवं दस्तावेज भी प्राप्त होने की संभावना है।
आयकर टीमों ने जब छापेमारी शुरू की थी। तो कच्चे में लाखों-करोड़ों का लेनदेन का हिसाब मिला था। जिनके दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसी तरह कंप्यूटर, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जो जानकारी डिलीट की गई है उसे रिकवर किया जा रहा है। जिससे महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।कोल्ड स्टोरेज में रखे सामानों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया जा रहा है। जिससे कालाबाजारी का पता चलेगा। चर्चा है कि स्टॉक रजिस्टर में बगैर एंट्री किए
बेहिसाब माल सामान गोदामों में रखा है। टैक्स चोरी करने कोल्ड स्टोरेज में समान रखवाने वालों को कच्ची रसीदें दी गई थी। जबकि कैश लेकर काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि तमाम उपरोक्त कारोबारियों संचालकों के पिछले 5 वर्षों के रिटर्न को जांच के दायरे में लिया गया है। छापे की कार्रवाई पांचवें दिन भी जारी रह सकती है।