Income Tax Raid : लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता के घर IT की छापेमारी, मिले कई अहम दस्तावेज
Income Tax Raid : लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। उनके दुर्ग स्थित घर और ऑफिस में IT टीम दस्तावेजों की जांच कर है।
Income Tax Raid : दुर्ग : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर IT ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां दुर्ग जिले के बड़े बिल्डर जो विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए चतुर्भुज राठी के घर पर आईटी ने रेड मारी है। शनिवार को ITआईटी टीम ने दुर्ग जिले के पुलगांव रोड पर महेश कॉलोनी स्थित उनके दफ्तर छापेमारी की है। जहां वे दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। वहीं दफ्तर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद है। IT ने BJP नेता के पुलगांव में स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा मारा है जिसमे IT के अधिकारियों की टीम आठ गाड़ियों में 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं। छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ अहम दस्तावेज भी मिले हैं IT की टीम पूछताछ कर रही है।
IT टीम कर रही है जांच
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चतुर्भुज राठी ने 3 अलग-अलग कंपनियों के जरिए इनकम टैक्स की चोरी की है। लेकिन कितनी चोरी की है, इसका आकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। छापेमारी के दौरान आईटी अधिकारियों ने पूरे कार्यालय को सील कर दिया है और कार्रवाई कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के पहले BJP में किया था प्रवेश
चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी हैं, हाल ही में विधानसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया था। उन्होंने दुर्ग शहर से विधानसभा की जोरों से दावेदारी की थी और अपने धन-बल के जरिए पूरे शहर में अपनी दावेदारी के बैनर पोस्टर भी छपवा कर लगवाए थे। उनकी इस दावेदारी के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में विरोध भी शुरू हो गया था। हालांकि बाद में चतुर्भुज राठी को विधानसभा का टिकट ना देकर बीजेपी ने गजेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था।