Raipur News Income Tax Raid : अनाज, दाल और कोल्ड स्टोरेज संचालकों के ठिकानों पर 5 दिवसीय छापेमारी, आयकर अन्वेषण टीम को 500 करोड़ के गड़बड़ी का अनुमान

Raipur News Income Tax Raid :
Raipur News Income Tax Raid : आयकर जांच विभाग की छापेमारी में 500 करोड़ रुपये की अनियमितता का अनुमान
Raipur News Income Tax Raid : राजधानी एवं आसपास के शहरों के कारोबारियों ,अनाज, Raipur News Income Tax Raid दाल, कोल्ड स्टोरेज के संचालकों के दफ्तरों,आवसों ठिकानों गोदमों में छापेमारी के 5 दिन में आयकर अन्वेषण टीमों ने 500 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी है।
गौरतलब हो कि आयकर अन्वेषण टीमों ने अलग-अलग जाकर परंतु एक साथ एक ही दिन एक ही समय पर 50 से अधिक स्थानों पर उक्त व्यवसायियों के यहां दबिश देकर छापेमारी गुरुवार से शुरू की थी। जो सोमवार तक चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीमों को 11 करोड़ की नगद ब्लैकमनी, 10 करोड़ से अधिक का निवेश एवं प्रॉपर्टी, दो करोड़ से अधिक की ज्वेलरी और 16 बैंक लाकर मिले। कारोबारियों की उपस्थिति में 11 लाकरों की तलाशी ली गई। जिसमें टैक्स चोरी की गड़बड़ी मिलने के साथ उससे जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया हैं। जिसमें बोगस बिलिंग, लेनदेन, कच्ची रसीदें इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, स्टॉक, रजिस्टर, निवेश, प्रापर्टी आदि शामिल है। सबकी जब्ती बनाकर टीम फिलहाल लौट गई है।
बताया जा रहा है कि दस्तावेजों का, ज्वेलरी, प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन कर करोबारियों को आईटी दफ्तर बुलाकर उन सभी का बयान दर्ज किया जाएगा। जिस आधार पर दस्तावेची साक्ष्य पेश करने पर उनका मिलान कर टैक्स चोरी का निर्धारण हो सकेगा। उक्त आयकर अन्वेषण टीम में छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के करीब 400 कर्मचारी, अधिकारी शामिल थे। यह भी जांचा जाएगा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान इन कारोबारियों ,संचालकों का टर्नओवर कितना था। और रिर्टन कितना रहा। लेनदेन, आय-व्यय और बैलेंस शीट की जांच की जाएगी। अनुमान है कि 5 अरब रुपए यानी 500 करोड़ की गड़बड़ी की गई है।