Raipur Accident News : छात्र को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार, कार जब्त मौके पर नाबालिग छात्र की मौत हो गई थी

Raipur Accident News :

Raipur Accident News :

Raipur Accident News : टिकरापारा थाना परिक्षेत्र की घटना

Raipur Accident News : सुदामा नगर,टिकरापारा के जिस बच्चे को कार से Raipur Accident New टक्कर मारा उसके चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई है।

गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व गुरुवार अलसुबह प्रियांशु निर्मलकर 13 वर्ष रोज की तरह अखबार बांटने घर से अपनी सायकल से निकला था। वह अखबार का बंडल लेने साहू कंपलेक्स के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक कार चलाते चालक में उसे जोरदार ठोकर मारी। जिससे प्रियांशु घटना स्थल से 15-20 मीटर दूर फेंका गया। सड़क पर गिरने से उसके सिर में घातक चोट आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही थी। उसे कार दिखी। जिसनके नंबर आधार पर पुलिस सेजबहार स्थित गुलशन वाटिका निवासी कर मालिक श्रीमती दीपाली साहू के निवास पहुंची। दीपाली साहू ने बताया कि उसके पति के दोस्त के घर शादी में आए मेहमानों को स्टेशन छोड़ने लक्ष्मी नारायण नागरची गया था। लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक लक्ष्मी नारायण नागरची को गिरफ्तार कर लिया है।

( लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews