Fri. Oct 17th, 2025

Congress election Committee Meeting : टिकटों पर फैसला, CEC की बैठक में प्रभारी सैलजा, CM बघेल, डिप्टी सीएम होंगे शामिल

cec

Congress election Committee Meeting : छत्तीसगढ़ की 90, मध्यप्रदेश की 130 व मिजोरम की 40 सीटों पर उम्मीदवार चयन पर अंतिम फैसला करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार को होगी

Congress election Committee Meeting : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद कांग्रेस अब टिकटों पर निर्णय करने में तेजी   दिखा रही है। (CG Election 2023 ) छत्तीसगढ़ की 90, मध्यप्रदेश की 130 व मिजोरम की 40 सीटों पर उम्मीदवार चयन पर अंतिम फैसला करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार को होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अक्टूबर को दिल्ली प्रवास पर हैं। दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति पहले चरण की 20 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 12 या फिर नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को होगी।

बता दें कि 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थीं। इसमें लगभग सभी नामों पर सहमति बन गई है।

About The Author