दिल्ली। कई राज्यों में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश के अलग अलग राज्यों में भारी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्व, उत्तर-पूर्व और पूर्व मध्य भारत में बहुत भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की अलग-अलग तीव्रता देखी जाएगी।
मुंबई, जो पिछले सप्ताह व्यापक वर्षा से प्रभावित रही, मंगलवार तक ‘ग्रीन’ अलर्ट पर रखा गया था, जो शहर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना का संकेत देता है। दिल्ली में 2 और 3 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। बारिश से प्रभावित तेलंगाना में भी आज कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी नोट किया कि राजस्थान, ओडिशा और झारखंड के पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी’ वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अलर्ट
राज्य में दो दिन से चल रही लगातार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। इस लगातार चलने वाली बारिश के चलते सहर के मुख्य मार्गो और गली मौहल्लो में भी पानी भर चूका है। रुक-रूककर चल रही बारिश के कारन तापमान में भी गिरावट नज़र आई है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अर्ट जारी किया है, रायपुर समेत 19 जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। अगले 3 घंटे में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, राजनांदगाव, सुकमा में कुछ स्थानों पर मध्यम तीव्रता की भारी बारिश हो सकती है।