CG NEWS: नगर पंचायत गुण्डरदेही को मिली करोड़ों की सौगात, 34 करोड़ 82 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण

CG NEWS : छत्तीसगढ़। बालोद जिला के नगर पंचायत गुंदरदेही में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 34 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत पर लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।

 

नगर पंचायत के सभी वार्डों के लिए विभिन्न 16 कार्यो का भूमिपूजन व 2 कार्यो का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी थे।

CG NEWS : कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर व समस्त पार्षद गण एल्डरमैन , सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन थे जिसमे नगर के विभिन्न चौक चौराहे मे सोलर लाईट 37. 467 लाख ,अर्जुन्दा चौक से बघमरा नदी तक फुटपाथ निर्माण 52 . 583 लाख , जनपद के सामने गार्डन जीर्णोधार इनटेकवेल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एंव पाईप लाइन 29. 28 करोड़ रुपए का कार्य सहित अनेक कार्यो का भूमिपूजन हुआ वही गौठान निर्माण कार्य 19. 11 लाख व पौनी पसारी निर्माण कार्य 25. 53 लाख का लोकार्पण हुआ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami