Raipur Crime News : एस एस पी के कड़े निर्देश बाद 247 गुंडे, बदमाश उठाईगीर जेल दाखिल

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और 247 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

Raipur Crime News : राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते आपराधिक घटना को देखते हुए  Raipur Crime News पुलिस ने फरार आरोपियों, गुंडा, बदमाश, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों, अड्डे बाजों की धरपकड़ का गुरुवार से अभियान शुरू कर दिया है। पहले ही दिन प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 247 आरोपी पकड़े गए जिन्हें सीधे जेल भेज दिया गया हैं।

गौरतलब हो कि शहर में दर्जन भर थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से छोटी-मोटी बातों पर मारपीट, चाकू बाजी, हत्या, लूट, उठाईगिरी, झांसा देकर लूट आदि की घटनाए हो रही है। जिस पर एस एस पी पुलिस प्रशांत अग्रवाल उपरोक्त वारदातों से जुड़े बदमाशों की सख्ती पूर्वक धरपकड़ कर सबको अंदर करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आनन-फानन में गुरुवार को अभियान शुरू किया। जिसकी चपेट में 247 गुंडा, बदमाश, उठाईगीर,असामाजिक तत्व आए हैं। जिन्हें पकड़ कर प्रतिबंधात्मक धारा अंतर्गत जेल दाखिला किया गया।

एस एसपी अग्रवाल ने सुरक्षा- शांति व्यवस्था के मददेनजर धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट, 16 आरोपियों पर आर्मा एक्ट, 2 आरोपियों के खिलाफ जुआ सट्टा के तहत कार्रवाई की गई। 13 स्थायी वारंट तथा एवं 15 गिरफ्तारी वारंट की तामिली भी कराई गई। यह अभियान फिलहाल आगे लगातार चलेगा। पुलिस ने उक्त सूची अंतर्गत बदमाश, गुंडा, आवरा, आवारा उठाईगीर की धरपकड़ तेज कर दी है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami